कालपी

सरकारी हैंडपंपों में समर्सिबल लगाकर बेच रहे पानी

कालपी(जालौन)। कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम सोहरापुर में लोगों ने समर्सिबल डाल रखी है और इन हैंडपंपों से पानी भरने के एवज में ग्रामीणों से रुपए मांगे जाते हैं रुपये न देने पर पानी नहीं भरने दिया जाता जिससे ग्रामीण परेशान हैं मामले की शिकायत भी की गई लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है कालपी तहसील क्षेत्र के ब्लाक महेवा के ग्राम सोहरापुर की आबादी लगभग 700 है यहां पर लोगों को पेयजल के लिए लगभग सात हैंडपंप लगे हैं लेकिन फिर भी यहां पर पेयजल के लिए महिलाएं बच्चे बुजुर्ग सभी परेशान हैं गांव के चार हेडपंप एक वर्ष से खराब पड़े हैं दो सरकारी हैंडपंपों में गांव के ही रसूखदार लोगों ने समर्सिबल डाल रखी है जिसमें यदि कोई ग्रामीण पानी भरने जाता है तो उससे दो हजार प्रति माह मांगे जाते हैं ना देने पर उसे पानी नहीं भरने दिया जाता । जबकि इस मामले की शिकायत पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वीडियो से लेकर एसडीएम से की लेकिन आज तक कोई कार्यवाही तो दूर कोई मौके पर जांच करने तक नहीं गया गांव में बचा एक हेड पंप पप्पू के दरवाजे पर लगा है उस पर पूरे गांव के लोग पानी भरने के लिए सुबह दोपहर शाम यहां तक कि रात तक डेरा डाले रहते हैं एक एक बाल्टी पानी के लिए लोग तरसते हैं अजीजस, कादिर ,अलीस ,जुल्फीकार आदि बताते हैं कि सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल डालकर उस पर अतिक्रमण कर रखा है और हैंडपंप खराब पड़े हैं एक हेड पंप के सहारे पूरा गांव है सरकारी भवनों व जमीन पर कब्जा करने वालों पर बुलडोजर चल रहा है लेकिन सरकार हेडपंप पर सबमर्सिबल लगाने वालों पर मेहरबानी क्यों की जा रही है लोग पानी के लिए तरस रहे सुबह जागते ही पानी चिंता रात को सोने तक बनी रहती है एसडीएम अंकुर कौशिक ने कहा कि शिकायत मिलती है तो संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button