सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश सरकार के मंशानुरूप जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आज उरई में जिला प्रशासन के साथ मिलकर नगर पालिका प्रशासन ने सरकारी जमीन व नालों पर अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और बुलडोजर की मदद से उनकी दुकानों के अतिरिक्त बाहर निकली टीन सेट तुड़वाया, इस कार्रवाई से सुबह से ही माफियाओं में हड़कंप मच गया।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रदेश जिन लोगों ने सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से निर्माण किया है व सड़क मार्गो पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाये। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग व सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त अभियान चलाकर कराया जा रहा है।
नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य के नेतृत्व में सुबह से ही उरई के झांसी चुंगी से लेकर कोंच बस स्टैंड तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। नगर पालिका के बुल्डोजर ने सरकारी नाले और जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण कराया। सुबह से शुरू हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। बता दें कि इस इलाके को पहले ही जिला प्रशासन ने चिन्हित कर लिया था और सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिए थे कि वह है एक सप्ताह के अंदर अपना अवैध निर्माण हटा लें इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया था जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसे कब्जे को हटाया व अवैध कब्जे का ध्वस्तीकरण कराया।नगर मजिस्ट्रेट कुमार वीरेंद्र मौर्य ने कहा कि जनपद में सड़क मार्गों को अवरुद्ध नहीं होने दिया जाएगा सड़क मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले व्यक्तियों पर दंडात्मक व सुसंगत धाराओं में भी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का पहला दिन था, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पहले दिन झांसी चुंगी से लेकर कोंच बस स्टैंड तक अभियान चलाया गया, दूसरे दिन जेल रोड से जिला परिषद तक यह अभियान चलाया जाएगा। इसी प्रकार अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर जनपद को साफ व स्वच्छ रखा जाएगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राम कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विमलापति, सीओ विजय आनंद व कोतवाल शिव कुमार राठौर आदि संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।