कोंच
विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायतप पिपरौंधा गांव में जर्जर तार गिरने से भैंस की हुई मौत
0 बिजली का तार गिरने से भैंस की हुई मौत
कालपी(जालौन)। मामला जनपद जालौन ब्लॉक महेवा विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते जर्जर लाइन होने के कारण तार गिरने के कारण भैंस की हुई मौत मामला कालपी तहसील के महेवा ब्लाक के ग्राम पंचायतपिपरौंधा का हैं जहां पर जर्जर तार के गिरने से रामबाबू पत्र बोलूं की भैंस की मौत हो गई गरीब किसान रामबाबू का परिवार भैंस के मरने से अंतर गत आने वाले ग्राम पंचायत पिपरौंधा का है जहाँ पर जरजर तार के गिरने से रामबाबू पुत्र मोलू की भैंस की मौत हो गई इससे किसान रामबाबू का परिवार भैंस के मरने से सोख में डूवे हुए हैं अब देखना ये है बिजली विभाग की लापरवाही से हुई दुर्घटना से रामबाबू को किस प्रकार राहत प्रदान की जाती है