
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। छिरिया मलकपुरा चौकी पुलिस ने तीन भैंस चोरों को पकड़ा है। पकड़े चोरों से चोरी की गयी चार भैंसें व दो चाकू बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी व आयुध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।
छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी मदनपाल व जालौन चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह बंगरा मार्ग पर भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि नदीगांव से भैंस चोर भैंसों को चोरी करके पैदल मलकपुरा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ दमां संपर्क मार्ग पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बबूल के पेड़ की छाया में भैसों के साथ खड़े संजीव उर्फ संगम व चांदनूर निवासीगण रेढ़र एवं शमशेर खां निवासी मलकपुरा को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जामा तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो चाकू बरामद किए। पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होंने 11 जून को ग्राम गनेशपुरा थाना नदीगांव निवासी प्रहलाद सिंह परिहार के यहां से चारों भेसों को चोरी की थी। चोरी की हुई भैसों को वह दूसरी जगह रखने के लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।