
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। हाल ही में तहसील क्षेत्र में विभिन्न दुर्घटनाओं में जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को शासन की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की गई। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विनय मौर्य एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल द्वारा चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेकों का वितरण किया गया।
मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अंतर्गत तहसील सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में दुर्घटना में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में एसडीएम विनय मौर्य ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सहित विभिन्न बीमा और अन्य सहायता योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार जरूरतमंदों और संकट में पड़े परिवारों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि दुःखद अवसरों पर शासन द्वारा दी गई यह आर्थिक सहायता परिवारों को सीधे तौर पर राहत तो देती ही है, साथ ही समाज में यह संदेश भी जाता है कि सरकार नागरिकों के दुःख-दर्द को समझती है और समय पर संवेदनशीलता के साथ मदद करने का कार्य करती है। सहायता राशि प्राप्त करने आए परिवारों की आंखें नम थीं। उन्होंने प्रशासन और सरकार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस कठिन समय में मिली यह सहायता उन्हें दोबारा खड़े होने में मदद करेगी।
-सहायता पाने वाले पीड़ित परिवार-
संजय कुमार उरगांव की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के उपरांत उनकी पत्नी माया देवी को चेक सौंपा गया।
सुमित कुमार ग्राम कैंथ की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर उनके बेटे रेयांश को सहायता राशि प्रदान की गई।
संजय कुमार सिकरीराजा की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी, उनके आश्रित के रूप में पत्नी संगीता देवी को चेक दिया गया।
राजेन्द्र कुमार गढ़गुवां की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर पत्नी ऊषा देवी को आर्थिक सहायता दी गई।
वैभव सिंह पाल अकोढ़ी दुबे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर पत्नी बबली देवी को सहायता चेक प्रदान किया गया।
महेश सिंह बघावली मुस्तकिल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद उनकी पत्नी गामा देवी को चेक प्रदान किया गया।