
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम उरगांव स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान का एसडीएम विनय मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण में एसडीएम ने दुकान में सफाई व्यवस्था को देखा और उसे बेहतर बनाने के निर्देश दिए। आसपास भी सफाई कराने की बात कही। दुकान में उपलब्ध स्टॉक का मिलान स्टॉक रजिस्टर से किया, जिसमें कोई भी अनियमितता सामने नहीं आई। शराब की बोतलों की संख्या, ब्रांड और उनके बारकोड को बारीकी से जांचा गया, जो रजिस्टर में अंकित विवरण से मेल खा रही थी। मौके पर उपस्थित ग्राहकों से एसडीएम ने शराब की कीमत, उपलब्धता और बिक्री समय को लेकर जानकारी ली। ग्राहकों ने बताया कि शराब प्रिंट रेट पर ही बेची जा रही है और दुकान सरकार द्वारा तय समय-सारणी के अनुसार खुलती और बंद होती है। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी टेट्रा पैक या बोतल बिना बारकोड के न बेची जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी दशा में बिना बारकोड की शराब बेची जाती है या ओवररेटिंग की शिकायत मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सेल्समेन को यह भी निर्देशित किया कि शराब की बिक्री केवल शासन द्वारा निर्धारित समय पर ही की जाए। समय से पूर्व या बाद में दुकान संचालन पर भी प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।