कोंच(जालौन):सनाढ्य सभा के तत्वाधान में रामकुंड स्थित सनाढ्य भवन पर विश्व ब्राह्मण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विप्र समाज की एकता पर बल दिया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए रामनरेश शुक्ला खुर्द ने कहा कि आज विप्र समाज संक्रमण के दौर से गुजर रहा है। इसका एकमात्र कारण ब्राह्मणों का अपने कर्तव्य से विमुख होना भी है। उन्होंने आह्वान किया कि विप्र समाज के लोग अपने बच्चों को ब्राह्मणोचित संस्कार जरूर दें।
आयोजन के दौरान ब्राह्मण समाज के विशिष्टजन रामस्वरूप चौबे सोनी वाले, रवींद्र शर्मा एड, सुयश वुधौलिया, किशोर चचौंदिया, वीरेंद्र उपाध्याय, विक्रम दुवे, डॉ. अनिरुद्ध कुमार तिवारी, दिवीश शुक्ला, सुशील दूरवार मिरकू महाराज, सतीश हिंगवासिया को उत्कृष्ट समाज सेवा के लिए माल्यार्पण कर व भगवान परशुराम का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अवधेश गोस्वामी, राजेंद्र उपाध्याय, शशिकांत बुधौलिया, जीतू पटसारिया, पुनीत वैद, राजीव तिवारी, मोहनदास नगाइच, जितेंद्र भारद्वाज, प्रतीक बूटौलिया, केदार दुवे, अशोक चंसौलिया, अशोक दुवे, राजू खेमरिया, शेष नारायण नगाइच, राजेश बुधौलिया, राकेश शुक्ला सहित तमाम विप्र बंधु उपस्थित रहे। इस दौरान अवधेश गोस्वामी, विक्रम दुवे, रामबाबू खेमरिया ने सनाढ्य सभा भवन के लिए पंखे भेंट किए।