कोंच(जालौन)। स्थानीय स्तर पर अबैध कब्जों अतिक्रमण सहित नाले की समस्या को लेकर भाकियू पदाधिकारियों ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ केदारनाथ सिमिरिया, तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल, महासचिव डॉ पीडी निरंजन पचीपुरा के संयुक्त नेतृत्व में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में सरकारी खलिहान, चकरोड, मोक्ष धाम,कब्रिस्तान,तालाब, गूल, खाद के गड्ढों समेत आम रास्तों तक में प्रभावशाली लोगों द्वारा अबैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे आम ग्रामीणों को हर समय परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ज्ञापन में मांग की गई कि शासन की मंशा के अनुरूप अबैध कब्जों को हटवाये जाने के लिए राजस्व व पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित की जाए और जांच के बाद अबैध कब्जा हटवाया जाये।वहीं क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कला में प्रतिवर्ष किसानों की फसल जलमग्न होकर नष्ट हो जाने को लेकर पोहरा नाला संख्या 291 पर लोगों द्वारा किये गए अबैध कब्जे को हटवाकर नाले की खुदाई कराये जाने की मांग की गई।इस दौरान रामजी, रामसिंह,रामकुमार, परमेश्वरी दयाल,कौशल, ग्याप्रसाद,श्यामसुंदर, ददुआ,महेंद्रसिंह, रामदास आदि मौजूद रहे।