कोंच(जालौन)। युवती के साथ मोबाइल फोन पर अश्लील बातें करने, फोटो वायरल करने और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने गत रोज पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बीते कई दिनों से ग्राम भडारी व हाल गांधीनगर निवासी आदर्श उसके मोबाइल पर फोन कर अश्लील बातें करता और उसने उसकी फोटो भी सोशल साइट पर वायरल कर दी।उसने जब विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी।उक्त मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दफा 294,506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।बताया जा रहा है कि उक्त मामले को लेकर मुकदमा दर्ज होने से पहले दोनों पक्षों में पंचायत भी हुई जिसमें समझौता किये जाने की बात कही गई लेकिन आखिर में समझौता की बात नहीं बन सकी।उक्त युवती की सगाई भी हो चुकी है।