कोंच

धर्म स्थलों से उतरे माइक स्कूलों व मदरसों को दिए गये दान

कोंच(जालौन)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रशासन द्वारा धर्म स्थलों से उतरवाए गए माइक स्कूलों और मदरसों को दान कराए गए ताकि राष्ट्रीय पर्वों पर आयोजित कार्यक्रमों में इनका उपयोग किया जा सके। बुधवार व गुरुवार को कोतवाली पुलिस द्वारा धर्म स्थलों की देखरेख करने वाले लोगों को प्रेरित कर कमोवेश आधा दर्जन स्कूलों और मदरसों को माइक और साउंड सिस्टम दान कराए गए। गौरतलब है कि उप्र शासन ने सभी प्रकार के धर्म स्थलों से ध्वनि यंत्र उतरवाने के आदेश दिए थे जिसके अनुपालन में एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, सीओ शाहिदा नसरीन, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति, कोतवाल बलिराज शाही, एसएसआई आनंद कुमार सिंह आदि ने सभी धर्म स्थलों से माइक उतरवा दिए थे। वहीं बाद में शासन का एक और फरमान आया कि उतरवाए गए माइक शैक्षिक संस्थानों को दान कराए जाएं। इस आदेश पर प्रशासन ने धर्म स्थलों के पुजारियों, महंतों और मौलवियों को प्रेरित कर स्कूलों व मदरसों में माइक दान कराए।

Related Articles

Back to top button