कोंच

समाजसेवी ने गौवंशों हेतु 10 कुंतल लौकी व कद्दू भिजवाया गौशाला में

कोंच(जालौन)। स्थानीय समाजसेवी और पिछले कई महीनों से हर रोज बंदरों को भोजन उपलब्ध कराने वाले योगाचार्य सुरेश गुप्ता बड़ा मील ने नगर के गौवंशों हेतु 10 कुंतल लौकी व कद्दू हाटा स्थित गौशाला में भिजवाकर सेवा भाव को लेकर प्रेरित करनने का काम किया। उन्होंने कहा कि रोज रोज भूसा खाने वाले गौवंशों को प्रोटीन की भी आवश्यकता है जो उन्हें हरी सब्जी खाने से मिलेगी।
नगर पालिका द्वारा संचालित हाटा की गौशाला में गौवंशों को खाने के लिए दस कुंतल लौकी व कद्दू सब्जी मंडी से ट्रैक्टर में लोड कराकर भेजने का काम सुरेश गुप्ता ने किया। गौशाला के व्यवस्थापक चिंटू शांडिल्य स्वयं नवीन फल सब्जी मंडी पहुंचे और लौकी व कद्दू ट्रैक्टर ट्राली में भरकर ले गए। सुरेश गुप्ता के इस कार्य को खूब सराहना मिल रही है। दरअसल बीते दिनों पूर्व सुरेश गुप्ता ने एक मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष ऐसी इच्छा जताई थी। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा था ठीक है, वह हरी सब्जियां गौशाला में भिजवा सकते हैं। बता दें कि बंदरों को ऋतु फल के अलावा खीरा, ककड़ी, मक्का, केला, तरबूज आदि खिलाने का कार्य सुरेश गुप्ता काफी समय से करते चले आ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button