कुसमिलिया

श्रीराम महायज्ञ समापन के साथ चार कन्याओं के हाथ हुए पीले

कुसमिलिया (जालौन)। जैसारी खुर्द और मोहाना के बीच में स्थित बेड़िया वाले बाबा पर चल रहा श्रीमद्भागवत साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ व 11 कुण्डीय श्रीराम यज्ञ का आज पूर्णाहूति के साथ समापन हो गया। साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ में श्रीमद्भागवत कथा, हरिनाम संकीर्तन, प्रवचन आदि से डकोर ब्लाक में भक्तिगंगा प्रवाहित हुई। यज्ञ के भंडारे मे लगभग 11 गांवों के श्रद्धालुओं का सहयोग रहा जिनमें मुहाना, जैसारी, मकरेछा, कुसमिलिया, मुहम्मदावाद, डकोर बंधौली आदि से भक्तगणों का आगमन हुआ। श्री बेड़िया बाले बाबा मंदिर के पुजारी व महंत श्री मानसिंह बाबा ने बताया कि यहां करीब सात बर्षों से यज्ञ का आयोजन होता चला आ रहा है। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष ज्ञानयज्ञ की पूर्णाहुति के साथ कुछ गरीब घर की कन्याओं के हाथ भी पीले हुए और अगली साल से ग्यारह कन्याओं का विवाह होगा। चार कन्याओं का पाणिग्रहण संस्कार हुआ। जिसमें विमलेश पुत्री हरप्रसाद मोहाना संग सुनील पुत्र भगवानदास सुनेहटा, अनीता पुत्री इंदल मोहाना संग जीतेन्द्र कुमार पुत्र संजीव कुमार बसरेही, रीना पुत्री स्व नरेश कहाटा संग रामकेश पुत्र आशाराम मॉडरी, अनसुईया पुत्री राजाकरन रिहुंटा संग राघवेंद्र पुत्र प्रहलाद चंडौत आदि का मन्त्रोंचारण और साधु संतों के आशीर्वाद से विवाह सम्पन्न हुआ। ज्ञान यज्ञ प्रांगण के पास लगे मेले में ग्रामीण अंचलों से आये बृद्ध, युवा, महिलाओं और बच्चों ने झूला, हिंडोला, मिक्की माउस आदि का आनंद लेकर यज्ञ के भंडारे प्रसाद को ग्रहण किया।

Related Articles

Back to top button