कुसमिलिया

बच्चों ने मंेहदी प्रतियोगिता में मतदान जागरूकता का दिया संदेश

कुसमिलिया (जालौन)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए थाना कोतवाली डकोर पुलिस ने बाहर से आए फोर्स के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुसमिलिया, डकोर, मुहाना आदि गांवों में फुट मार्च किया। गश्त के दौरान संदिग्धों से पूंछतांछ की गई। थाना प्रभारी डकोर समीर कुमार ने बताया कि आदर्श अचार चुनाव संहिता के मद्देनजर पुलिस द्वारा फुट मार्च किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालो को बख्शा नहीं जायेगा। लोग निश्चिंत होकर मतदान करें। इस मौके पर थाना प्रभारी समीर कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। इस दौरान बंकिमचंद्र चटर्जी इण्टर कॉलेज मुहम्मदबाद के छात्र-छात्राओं ने स्लोगन और मेंहदी प्रतियोगिता में मतदान सम्बन्धी लेख लिखे। प्रतियोगिता में विद्यालय के प्रबंधक पीसी गुप्ता, रमाकांत नामदेव, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button