कोंच (जालौन)। नोडल अधिकारी विपिन जैन ने गुरुवार को कोंच की कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और मवेशियों के भोजन पानी की समुचित व्यवस्था करने के अलावा वहां साफ सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी विपिन जैन गुरुवार को सीडीओ एके श्रीवास्तव के साथ कोंच आए। यहां उन्होंने गल्ला मंडी का निरीक्षण करने और मंडी प्रशासन को जरूरी निर्देश देने के बाद हाटा के स्थित कान्हा गौशाला का आद्यंत निरीक्षण किया जहां साफ सफाई में कमी नजर आई। इसे लेकर उन्होंने गौशाला की व्यवस्थाएं देख रहे कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी कि गौशाला में साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था रखें। इसके अलावा मवेशियों के खानपान में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि पशु चिकित्सक को बुलाकर गौशाला में रखे गए मवेशियों का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहें। बता दें कि इस गौशाला की देखरेख की व्यवस्थाएं नगर पालिका परिषद के जिम्मे हैं। इस दौरान एसडीएम जो पालिका के प्रभारी अधिशासी अधिकारी भी हैं मौजूद रहे।
फोटो परिचय—
गौशाला का निरीक्षण करते नोडल अधिकारी।