अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की एक आवश्यक बैठक कंपनी बाग में संपन्न हुयी। बैठक में संविदा कर्मियों की प्रमुख समस्याओं को निस्तारित करने की योजना बनायी गयी। बैठक में यह भी मांग उठायी गयी कि स्व.रतिराम को आर्थिक सहायता दी जाये और नारायण पुत्र बाबूलाल जो कि दुर्घटना का शिकार हो गये थे, उन्हें भी आर्थिक सहायता मुहैया करायी जाये। साथ ही जुलाई तक का मानदेय त्यौहारों में रक्षाबंधन के पूर्व ही दी जाये। आगे बताया कि निविदा / संविदा पर कार्यरत जिले के संविदा कर्मी अल्पवेतन पर कार्य कर रहे है। विगत दो माह व जून वेतन लंम्बित चल रही है। रक्षाबन्धन के पहले जून माह की वेतन प्रबन्धन के अनुसार दे दी जाये। वेतन न मिलने की स्थिति में सामूहिक कार्य बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी गयी। इस दौरान विवेक श्रीवास्तव, पर्वत सिंह, उमाशंकर, दिनेश, इन्द्रपाल, सुनील, रूपसिंह, जयपाल सिंह, रूद्रनारायण सिंह, दिनेश कुमार, भगत सिंह, उम्मेद सिंह, बृजेश कुमार, मनीष राय, महेन्द्र कुमार, रघुवीर, रामपाल सिंह, प्रमोद, नीलेश, बृजभान, राजेन्द्र, संतोष कुमार, सुरेश, वीरसिंह, जितेन्द्र कुमार, अजय झां, राजेश के अलावा अनेकों संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।