कोंच

जुए का फड़ सजा होने का वायरल हुआ वीडियो

कोंच(जालौन)। सामाजिक बुराई व अपराध के रूप में सामने आने वाला जुआ का खेल चोरी छिपे बदस्तूर जारी है और इन जुआरियों को न तो अपने घर परिवार की चिंता है और न ही पुलिस कार्यवाही का कोई डर।ऐसा ही एक मामला मंगलवार को उस समय सामने देखने को मिला जब दिन के उजाले में गांव की बस्ती के बिल्कुल समीप खाली पड़े एक मैदान में आधा दर्जन से अधिक जुआरी ताश के पत्ते फेंटकर हार जीत की बाजी लगाने में मग्न हैं।उक्त जुआरियों के पैरों तले काफी रुपये रखे हुए भी साफ नजर आ रहे हैं।वीडियो कोंच क्षेत्र के ग्राम तूमरा का बताया जा रहा है लेकिन वीडियो किस दिन का है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button