अमित गुप्ता
कालपी जालौन कालपी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के कार्यों से असंतुष्टि जताते हुए दो माह पहले दोनों अधिकारियों की कोर्टों का वहिष्कार कर हड़ताल शुरू की थी जो अभी तक चल रही है । आज तहसील परिसर में स्थित अनसन स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक बाजपेई ने पहुंच कर बार एसोसिएशन अध्यक्ष गयादीन अहिरवार सहित अन्य अधिवक्ताओं से वार्ता की।
बताते चलें कि अधिवक्ताओं और अधिकारियों के बीच चल रहे विवाद से सबसे अधिक तहसील क्षेत्र की आम जनता परेशान हैं लगभग दो माह से उक्त कोर्टों से सम्बंधित सारे कार्य रूके पड़े हैं जनहित को देखते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाजपेई ने हड़ताली अधिवक्ताओं से वार्ता की और उनकी समस्याओं तथा मांगों की जानकारी की जिसके सम्बन्ध में बार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एसके त्रिपाठी से बारसंघ अध्यक्ष गयादीन अहिरवार की फोन से बात कराई प्रदेश उपाध्यक्ष ने जल्द ही कालपी आकर अधिवक्ताओं के आंदोलन समाप्ति का रास्ता निकालने की बात कही। उक्त अवसर पर बाजपेई ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 28-07-2022को दोपहर 12बजे लखनऊ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अनुराग त्रिवेदी अपनी टीम के साथ कालपी तहसील परिसर में पधार रहे हैं ।जो वार एसोशिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे। कालपी वार एसोशिएशन के अध्यक्ष गयादीन अहिरवार ने बताया कि 27-07-2022को कालपी अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी तथा प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश सरकार से भेंट कर अपनी समस्याओं और मांगों को लेकर वार्ता की है। कुल मिलाकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दो माह से चली आ रही अधिवक्ताओं की हड़ताल जल्द समाप्त होगी।