वह कोतवाली से एक किलोमीटर दूर टहलता मिला
25 हजार का इनामी बदमाश कोतवाली के पास गिरफ्तार
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर की पुलिस पांच सालों से जिस 25 हजार के इनामी बदमाश को पांच सालों से दूसरे जिलों में खोज रही थी। वह तालबेहट कोतवाली से एक किलोमीटर दूरी पर घूमता हुआ पुलिस को मिल गया। पुलिस को उसके पास से एक तमंचा व दो कारतूस भी मिले।
तलाशी में मिला तमंचा व कारतूस
जिले में मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि देर रात एसओजी प्रभारी राहुल राठौर व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तालबेहट संजय कुमार गुप्ता अपने हमराही के साथ हाईवे पर गश्त कर रहे थे। तभी एक युवक संदिग्धावस्था में दिखायी दिया और उसे रोका तथा तलाशी ली। तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम पुष्पेन्द्र निवासी सराय अगहत थाना नयागांव जिला एटा बताया। पकड़ा गया व्यक्ति कोई मामूली नहीं था, वह पांच साल से हत्या के मामले में फरार चल रहा 25 हजार का इनामी था।
बांध में उतराता मिला था शव
एसपी ने बताया कि 26 मई 2017 को जिला बरेली के थाना बहेड़ी के ग्राम खिरना निवासी ट्रक चालक फुरकान पुत्र मौसम सागर से नोएडा से भरा ट्रक लेकर जा रहा था। उसके साथ पुष्पेन्द्र के अलावा सुदीप यादव पुत्र राजेश्वर यादव निवासी ग्राम उनासी थाना मेरापुर जिला फर्रुखाबाद भी थे। जब ट्रक सागर से निकलकर ललितपुर की तरफ आया तो उस समय फुरकान ट्रक में सो रहा था। सोते समय सर में राड मारकर पुष्पेन्द्र व सुदीप ने उसकी हत्या कर दी व शव को तालबेहट क्षेत्र स्थित हाईवे 44 पर शहजाद बांध में फेंक दिया था व ट्रक लूटकर भाग निकले थे। अगले दिन फुरकान का शव बांध में उतराता मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की तो पता चला था कि उसकी हत्या की गयी है और पुलिस ने 31 मई को सुदीप यादव को पकड़ लिया था। वहीं उसने बताया था कि वह लोग ट्रक को उरई में संदिग्ध अवस्था में छोड़ गये थे । इस मामले में पुष्पेन्द्र तभी से फरार चल रहा था और उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था।



