अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। देशी व कच्ची शराब के साथ कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की। कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चुर्खीरोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चुर्खीबाल निवासी कढ़ोरे को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस ने 30 क्वार्टर के साथ ही 4 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। पुलिस ने आरोपी को कोतवाली लाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।