कालपी

कालपी विधायक ने कालपी की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

कालपी (जालौन)। कालपी की विभिन्न समस्याओं को लेकर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने पंचायती राज दिवस के मौके पर जालौन जिले के डकोर ब्लॉक के ऐरी रामपुरा गांव मैं पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 6 सूत्री ज्ञापन देकर समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की। कालपी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक विनोद चतुर्वेदी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर जनपद जालौन के ऐरी रामपुरा आए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कालपी क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा तथा इन समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की। विधायक ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कालपी नगर की मुख्य सड़क मुन्ना फुल पावर चैराहे से अमलतास चैराहे तक बनवाए जाने कालपी तहसील से सूर्य मंदिर तक सड़क बनवाई जाने बनखंडी देवी से काशी खेरा चैराहे तक सड़क निर्माण कराने पाल सरेनी मैं यमुना नदी में अधूरे बने पुल का निर्माण कराए जाने कालपी में बने चंदेल कालीन दुर्ग जहां महारानी लक्ष्मीबाई ने मंत्रणा कर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे को संरक्षित कराए जाने एवं कालपी नगर में बस स्टैंड बनाए जाने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button