
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। दो पक्षों के बीच मनमुटाव को लेकर हुए विवाद में हाथापाई हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी एक पक्ष के मुकेश कुमार व दूसरे पक्ष के भोले, मलखान के बीच आपसी मनमुटाव के चलते रविवार की दोपहर विवाद हो रहा था। गालियों से शुरू हुआ विवाद बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गया। गांव के लोगों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई पक्ष सुनने को तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने विवाद की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।



