
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। नगर के ज्वालागंज स्थित पुरानी गल्ला मंडी परिसर में लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में रामचरित मानस का पाठ और भगवान लक्ष्मी नारायण के भजन-कीर्तन का कार्यक्रम अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित किया गया। समापन पर भंडारे का आयोजन हुआ।
शनिवार से शुरू हुए रामचरित मानस पाठ में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर प्रांगण में जुटनी शुरू हो गई थी। रामचरित मानस के सुरीले पाठ और कीर्तन के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर भक्ति में डूबे रहे। मंदिर में दीपों की ज्योति, फूलों की सजावट और ध्वनि यंत्रों पर गूंजते भजनों से वातावरण पवित्र और अलौकिक बना रहा। देर रात तक भगवान लक्ष्मीनारायण के भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम का समापन सामूहिक आरती के साथ हुआ। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामजी गुप्ता, लाल पुरवार, कौशल किशोर गुप्ता, अनिल गुप्ता, अमित गुप्ता, विवेक अग्रवाल, गोपाल विश्नोई, संतोष गुप्ता, विशाल गुप्ता, रामकेश साहू, पवन अग्रवाल, प्रेमदास गुप्ता, धर्मेंद्र चौहान और सुनील बिलैया आदि ने सहयोग किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामजी गुप्ता ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजनों का उद्देश्य समाज में भक्ति, आस्था और एकजुटता का संदेश देना है। रामचरित मानस पाठ और भजन-कीर्तन से न केवल आध्यात्मिक वातावरण बनता है बल्कि समाज में सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूती मिलती है।



