
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। कोतवाली से 400 मीटर दूर और मुंसिफ कोर्ट के सामने दुकानदार को सिगरेट दे रहे सेल्समेन की सिगरेट का झोला बाइक सवार तीन बाइक सवारो ने सेल्समेन को बातों में उलझाकर उड़ा दिया। पीड़ित सेल्समेन ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बालमभट्ट निवासी अतीक सेल्समेन का काम करता है। वह रेहड़ी, पटरी वाले दुकानदारों को सिगरेट बेचकर अपना घरखर्च चलाता है। मंगलवार की दोपहर वह उरई बंगरा मार्ग पर कोतवाली से लगभग 400 मीटर दूर एवं मुंसिफ कोर्ट के सामने एक ठिलिया पर दुकान लगाने वाले दुकानदार को सिगरेट बेचने के लिए गया था। बाइक पर सिगरेट का झोला टांगकर वह दुकानदार से ऑर्डर लेने लगा। तभी वहां कुछ दूर आगे अपाचे बाइक सवार तीन लोग आकर रूके। उनमें से बाइक स्टार्ट किए हुए खड़ा रहा। दूसरे व्यक्ति ने उतरकर उसी दुकान से गुटका लिए और आगे सेल्समेन की बाइक के पास जाकर खड़ा हो गया। तीसरा व्यक्ति दुकान पर पहुंचकर कानपुर जाने का पता पूछने लगा। जब दुकानदार और सेल्समेन उसे पता बताने लगे। तभी सेल्समेन की बाइक के पास खड़ा युवक उससे झोला उतारकर अपाचे बाइक पर लादकर चल दिया। अगले कट से बाइक सवार उरई की ओर मुड़कर आए तो तीसरा व्यक्ति भी दौडकर दूसरी साइड में पहुंचा और बाइक पर सवार होकर चल गया। उसे दौड़ता हुआ और बाइक पर सिगरेट का झोला देखकर सेल्समेन के होश उड़ गए। उसने जब तक पीछा करना चाहा तब तक बाइक सवार तीनों युवक भाग निकले। सेल्समेन ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



