
बबलू सेंगर महिया खास
जालौन। उरई जालौन मार्ग पर अकोढ़ी दुबे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने आगे जा रहे ऑटो ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने के कारण आटों ई रिक्शा में सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
मंगलवार की सुबह रामपुरा थाना के ग्राम पचोखरा निवासी मिथलेश कुमार (45) पत्नी अर्चना (42) व बेटी विनीता के साथ उरई से ऑटो ई रिक्शा पर सवार होकर गांव जा रहे थे। जब उनका ऑटो ई रिक्शा अकोढ़ी दुबे के पास पहुंचा तो उसके चालक ने अचानक उसे सड़क पर मोड़ दिया। आटो ई रिक्शा को मोड़ते ही पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार का चालक उसे संभाल नहीं सका और कार की ऑटो से टक्कर हो गई। जिससे ऑटो पलट गया और उसमें बैठे दंपति घायल हो गए। कार का चालक औरैया निवासी सरफराज (27) भी घायल हो गए। मौके देख आटों रिक्शा चालक से वहां से भाग गया। इसी दौरान मरीज को छोड़कर आ रहे एंबुलेंस चालक अंकित यादव व ब्रजेन्द्र ने सड़क पर घायलों को देखकर एंबुलेंस रोक दी और राहगीरों की मदद से उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को छुट्टी दे दी गई।



