ललितपुर

नाग-नागिन के रोमांस का LIVE VIDEO: मड़ावरा में सर्प का जोड़ा लिपटकर घंटों उछलता रहा

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा ललितपुर। जिले के मड़ावरा कस्बे में एक नाग- नागिन का जोड़ा रोमांस करते हुए देखा गया। खुले मैदान में करीब एक घंटे तक एक- दूसरे से लिपटकर उछलते रहे। यह अद्भुत नजारा पास में बने घर की छत से कुछ लोगों ने छुपकर अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।
मड़ावरा कस्बे के रनगांव के समीप एक अद्भुत नजारा देखने को मिला है,जहां खेतों के बीच सूनसान इलाके में दो सर्पों का जोड़ा करीब एक घंटे तक आलिंगन करते दिखे। लोगों का कहना है कि यह नाग- नागिन का जोड़ा है,जो सावुन का महीना आने से पहले सुहाने मौसम का आनंद उठाते हुए मिलाप कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे अद्भुत नजारे बहुत कम ही देखने को मिलते हैं, इस अवस्था में नाग -नागिन को देखना अशुभ माना जाता है,वहीं कुछ का कहना है कि यह नजारा बहुत ही शुभ होता है।
एक्सपर्ट की माने तो गर्मी के मौसम में जमीन तपी हुई होती है, ऐसे में जब बरसात हो जाती है,तो सर्प बाहर निकलकर सुहाने मौसम का आनंद उठाते हैं। इस अवस्था को हम मिलाप की जगह लड़ झगड़ना भी कह सकते हैं।
करीब एक घंटे तक सर्पों का यह जोड़ा लिपटकर उछलता रहा,जब आस-पास कुछ लोगों के आने की आहट सुनी दो दोनों सर्प पास में बने गड्ढों में घुस गए।

Related Articles

Back to top button