अमित गुप्ता
कदौरा जालौन, थाना क्षेत्र के ग्राम उदनपुर निवासी सुरेस कुमार पुत्र राम सहाय द्वारा पुलिस की शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है की बीती रात ग्राम उदनपुर में देशी शराब की दुकान बंद करके अपने आवास चला गया था अल सुबह जब वह देशी शराब की दुकान खुलने के लिये आया तो दुकान का ताला टूटा हुआ था,और जब अंदर जा कर देखा तो उसमे रख्खी 36 डिग्री की 39 पेटी,42 डिग्री की 17 पेटी,बैट्री इन्वर्टर,सीसी टीवी कैमरा,डीवीआर,पोस मशीन,एवं गुल्लक में रख्खे 14 हजार की नगदी गायब थी ये देख दुकान के सेल्समैन के होस उड़ गए और तुरंत आसपास के इलाके में खोजबीन की गई मगर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही हुई
जिसमे पुलिस को भी सूचना दी गई सूचना पर पहुची पुलिस ने खोजबीन की मगर कोई जानकारी नही हुई
थाना अध्यक्ष उमाकान्त ओझा का कहना है मामला संज्ञान में जानकारी ली जा रही है कार्यवाही की जाएगी