अमित गुप्ता
कालपी (जालौन)। बीती शाम को जोल्हूपुर मोड़ हाइवे में के किनारे खड़े पत्रकार बेकाबू मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कस्बा कालपी के मुहल्ला आलमपुर निवासी 32 वर्षीय पत्रकार श्यामू पाल बीती शाम को जोल्हूपुर मोड़ में सड़क के किनारे खड़े थे। दौरान इसी दौरान तेज रफ्तार से चली आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में श्यामू पाल घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल श्यामू पाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया है।