बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाते हुए कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से लगभग 35 हजार रुपये बरामद किए। पुलिस ने तीनों जुआरियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा स्थित बगिया में कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे। तभी किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही कोतवाल शैलेंद्र सिंह ने एसआई अनिल कुमार को पुलिस फोर्स के साथ मौके पर भेजा। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों को दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने 35 हजार रुपये बरामद किए। कोतवाली लाकर नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम राशिद निवासी कटरा, अब्दुल सलाम व शहबाज निवासी मोहल्ला रापटगंज बताए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट्र दर्ज कर ली है।