ललितपुर

मड़ावरा में सफाई व्यवस्था चौपट

•जगह-जगह लगा गंदगी का अंबार,गंदगी से पटे पड़े पेशाबघर व नालियां
• लोगों को सता रहा संक्रमण फैलने का खतरा

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा (ललितपुर): जनपद के मड़ावरा कस्बे में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट चल रही है। नियमित सफाई नहीं होने से जगह- जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आलम यह है कि पूरे कस्बे के पेशाबघर व नालियां गंदगी से बजबजा रहीं हैं। बीते दिनों हुई बारिश के बाद से चौतरफा गंदगी व्याप्त है और लोगों को संक्रमण फैलने का खतरा भी सता रहा है।
सरकार भले स्वच्छ भारत बनाने के लिए क्यों न लाख प्रयास कर रही हो लेकिन यह सब अभियान मड़ावरा कस्बे में फ्लॉप साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि सड़क से लेकर नालियां, पेशाब घर हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने से अधिकांश नालियां चोक हो गईं हैं। गंदगी से सराबोर नालियों से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का बुरा हाल है।
बात करें मड़ावरा के मुख्य स्थानों कि तो बेरियल चौराहे से सब्जी मंडी को जाने वाला रास्ता पूरी तरह गंदगी से पटा पड़ा हुआ है। जिससे रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी रास्ते में बना सार्वजनिक पेशाब घर गंदगी से फुल हो गया है,जिसके चलते आस- पास फैली गंदगी ने कीचड़ का रूप ले लिया है। यही हाल थाने के पास व पूर्व माध्यमिक विद्यालय, गिरार तिराहे सहित तमाम स्थानों पर बने सार्वजनिक पेशाब घरों का है। क्षेत्र में बीते दिनों हुई बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। चौतरफा फैली गंदगी से भारी मात्रा में मच्छर पनप रहा है,जिसके चलते बरसात में फैलने वाले संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ब्लॉक मुख्यालय से लगे गांव रनगांव में भी जगह -जगह गंदगी फैली हुई है,जिससे लोगों का बुरा हाल है।
पेशाब घर बने शराबियों का अड्डा
कस्बे में बने पेशाब घर शराबियों ने शराब पीने का अड्डा बना लिए हैं। लोग शराब पीने के लिए पेशाब करने के बहाने इनमें खुले आम शराब पी रहे हैं। इसके पश्चात शराब के खाली पाउच पेशाब घर में ही छोड़ देते हैं,जिससे पेशाब घर खाली पाउचों से भरे हुए हैं।
क्या बोले लोग
•गिरार तिराहे के पास केवल एक ही पेशाब घर बना हुआ है,जिसे आस पास के दुकानदार सहित गांवों से आने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। लेकिन पेशाब घर में कुछ कुछ लोग शराब पीकर शराब के खाली पाउच छोड़ जाते और कुछ दिन सफाई नहीं होती तो वह सड़ जाते।
– बृजेश कुमार पाल।
• ग्राम रनगांव में कुछ दिन से नियमित सफाई नहीं की जा रही जिसके चलते गांव के हैंडपंप के पास गंदगी बह रही है,साथ ही नालियां भी काफी बदबू मार रही हैं। बरसात से पहले नालियों की सफाई कराई जाए जिससे वह चौक न हों और बरसात का पानी भी निकलता जाए।
-मुनीन्द्र पुरानिया।
•कस्बे के मुख्य बाजार में रोजाना सफाई होनी चाहिए जिससे सड़क पर गंदगी न फैले। सड़क पर फैली सड़ी सब्जियों से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है।
– राजेश कुशवाहा।
• कस्बे की नालियां और पेशाब घरों की हालत काफी खराब है। लंबे समय से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी चौतरफा पैर पसार चुकी है। नालियों से उठने वाली बदबू से हम लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए रोजाना सफाई व्यवस्था होनी चाहिए।
– पीयूष श्रीवास्तव।

Related Articles

Back to top button