पत्नी की हत्या कर घर में जलाया, अभियुक्त को ललितपुर पुलिस द्वारा मैं 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जनपद ललितपुर के थाना बानपुर के ग्राम तेरा में पत्नि की कुल्हाड़ी से नृशंस हत्या कर शव को जला देने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि हत्यारोपी ने पत्नी के मायके वालों से एक लाख रुपया मांगे थे, न देने पर दोनों के बीच विवाद होता था। वही पति का कहना था कि पत्नी शक करती थी। बुधवार को पति मुलु कुशवाहा ने पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर गुरुवार को शव जला दिया और अपने बच्चो कु. मोहिनी उम्र करीब 02 वर्ष व पुत्र मोहित उम्र करीब 01 माह अपनी बहन श्रीमती लक्ष्मी पत्नि मंगल सिंह नि.ग्राम लरगन थाना महरौनी के यहा सुरक्षित छोडकर अपने घर वापस आकर कही भागने की फिराक मे था।इसी दौरान आरोपी को पकड़ लिया।
क्या था मामला-
ललितपुर के थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत तेरा गांव के रहने वाले मुलु कुशवाहा ने करीब तीन वर्ष पूर्व अपनी ही मौसी की लड़की सपना कुशवाहा से प्रेम विवाह किया था और गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहा था. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही आए दिन पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर आपसी विवाद होता रहता था. इसी क्रम में दोनों के बीच गुरुवार को फिर से घरेलू विवाद हुआऔर पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर में जला दिया वहीं, घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया