ललितपुर

युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या करने वाले दो अभियुक्त थाना पूराकलाँ पुलिस द्वारा 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार

 

आरोपी की माने तो मृतक के उसकी प्रेमिका से थे अवैध सम्वन्ध जिसके चलते बनाई थी रघुराज की हत्या की योजना

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। जनपद में पूर्व को थाना पूराकलाँ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम एवनी थाना पूराकलाँ में रघुराज सिंह पुत्र पंचम सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम एवनी थाना पूराकलाँ जनपद ललितपुर को पत्थर से कुचलकर हत्या की जिसके सम्बन्ध में संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था
इसी क्रम में पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मुखविर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना पूराकलाँ मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम एवनी स्थित अभियुक्त पुष्पेन्द्र के बाडे में घेराबन्दी कर अभियुक्त पुष्पेन्द्र को रात्री 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त पुष्पेन्द्र से कडाई से पूछताछ करने पर अपने ही साथी अभियुक्त बन्टी उर्फ सुरेन्द्र पुत्र लखन अहिरवार उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम एवनी थाना पूराकलाँ का नाम बताया जिसे ग्राम एवनी में स्थित माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा हत्या का कारण पूँछने पर अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि उसके हमारी प्रेमिका से अवैध सम्बन्ध थे जिस कारण हम लोगों से उसकी हत्या करने की योजना बनाई थी जब मै (बन्टी) और रघुराज सिंह दोनो माता मन्दिर ग्राम एवनी में बैठकर शराब पी रहे थे तभी मैंने (बन्टी) राम सिंह के बाडा में रघुराज को ले जाकर वही लिटा दिया और वही पर पुष्पेन्द्र पूर्व से मौजूद था तभी पुष्पेन्द्र ने रघुराज के पैर पकड लिया और मैंने रघुराज के सिर पर पत्थर पटक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी

Related Articles

Back to top button