ललितपुर में पति ने पत्नी की हत्या कर घर में जलाया, 4 वर्ष पहले किया था प्रेम विवाह, पुलिस मामले की जांच में जुटी
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। जनपद से पति-पत्नी के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना बानपुर अंतर्गत ग्राम तेरा में दंपति के बीच हुए घरेलू विवाद में पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर में जला दिया और घटनास्थल से अपने दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक ललितपुर के थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत तेरा गांव के रहने वाले मुलु कुशवाहा ने करीब तीन वर्ष पूर्व अपनी ही मौसी की लड़की सपना कुशवाहा से प्रेम विवाह किया था और गांव के बाहर मकान बनाकर रह रहा था. बताया जा रहा है कि शादी के बाद से ही आए दिन पति पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर आपसी विवाद होता रहता था. इसी क्रम में दोनों के बीच गुरुवार को फिर से घरेलू विवाद हुआ और पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर में जला दिया.यह भी पढ़ें- संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए यह दिशा-निर्देशवहीं, घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक और बानपुर थानाध्यक्ष अनुज मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. जबकि परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।