अमित गुप्ता
कदौरा (जालौन)। ब्लाक के ग्राम पंडोरा गांव की गौशाला में आग लग गई आग की लपटें देखकर दौड़े ग्रामीणों ग्रामीणों ने काफी आग बुझाने का प्रयास किया । आग की लपटें बहुत तेज थी तेज लपटों को देखते हुए ग्रामीणों ने कदौरा थाना अध्यक्ष उमाकांत ओझा को सूचना दी मौके पर पहुंचे कदौरा कस्बा इंचार्ज एसआई रिंकू चैधरी व एसआई राजकुमार अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे व फायर बिग्रेड को सूचना दी फायर बिग्रेड के पहुंचते ही आग पर पाया गया काबू वहीं ग्राम पंडोरा के ग्रामीणों द्वारा व समाज सेवी आशीष द्वारा बताया गया के आग लगने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है