कालपी

महिला ने पी डाई हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल उरई किया रिफर

अमित गुप्ता

कालपी(जालौन)। बीती रात्रि कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम देवकली में 45 वर्षीय विवाहिता महिला द्वारा डाई का सेवन करने के चलते अचेता अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उपचार के दौरान हालत गम्भीर होने पर जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार कालपी कोतवाली क्षेत्र के यमुना पट्टी के ग्राम देवकली है। गुरुवार को गांव की निवासिनी माया पत्नी प्रताप पूर्व की भांति अपने घर में परिवार के साथ सोने कमरे में गई थी तभी उसी समय अचानक हेयर डाई सेवन करने से बेहोशी हो गयी तथा घर पर जमीन पर पड़ी महिला को देखकर के मौजूद परिवारीजन आनन फानन बेहोश महिला को वाहन में उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान महिला की हालत गम्भीर पाये जाने पर जिला अस्पताल उरई रिफर किया गया।

Related Articles

Back to top button