अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। अष्टम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन में जिलाधिकारी आलोक सिंह व पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक सदर रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन के साथ दीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । सभी ने योग प्रशिक्षु के निर्देशों पर पुलिस लाइन के प्रांगण में पुलिस प्रशासन के कर्मियो के साथ योग किया । इस अवसर पर सभी को संदेश दिया कि योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें जिससे आपका जीवन सुन्दर,सरल व तनाव मुक्त रहेगा ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गिरिजेश कुमार , क्षेत्राधिकारी नगर फूलचंद, प्रतिसार निरीक्षक रविन्द्र कुमार उपाध्याय, पुलिस कर्मी अन्य नागरिक गण उपस्थित रहें ।