पुलिस महकमे में दो दर्जन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले कई प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को मिली चौकी व थाने
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने मंगलवार को दो दर्जन उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कई उप निरीक्षकों को नवीन तैनाती दी गयी है । चौकी दैलवारा में तैनात उप निरीक्षक मनीष कुमार शुक्ला को प्रभारी चौकी कस्बा तालबेहट भेजा गया है। चौकी बिरधा में द्वितीय अधिकारी उप निरीक्षक प्रेमशंकर मिश्र को कोतवाली सदर, उप निरीक्षक वीरेन्द्र बहादुर सिंह को थाना तालबेहट से पुलिस लाइन्स, उप निरीक्षक सुरेश कुमार चतुर्वेदी को प्रभारी चौकी तेरई फाटक से प्रभारी चौकी दैलवारा, उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार को थाना बानपुर से प्रभारी चौकी जेल, उप निरीक्षक मोहम्मद शकील को प्रभारी चौकी कचनौंदा बांध थाना बानपुर से पुलिस लाइन्स, उप निरीक्षक गोविन्द सक्सेना को थाना पाली से प्रभारी चौकी तेरई फाटक, उप निरीक्षक शिवमंगल सिंह को प्रभारी चौकी धौर्रा थाना जाखलौन से प्रभारी चौकी बरौदिया थाना नाराहट, उप निरीक्षक महेन्द्र कुमार पाल को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी धौर्रा थाना जाखलौन, उप निरीक्षक निर्मल कुमार को प्रभारी चौकी बरौदिया थाना नाराहट से प्रभारी चौकी कचनौंदा बांध थाना बानपुर, उप निरीक्षक गिरजेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना पाली, उप निरीक्षक दुर्गाप्रसाद को पुलिस लाइन से थाना पाली, उप निरीक्षक लालसिंह को पुलिस लाइन से थाना पाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) दीपक कुमार डांगुर को पुलिस लाइन से चौकी बांसी थाना जखौरा, उप निरीक्षक (प्रशि.) अंकित कौशिक को थाना कोतवाली से चौकी बिरधा थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) विवेक को थाना बार से चौकी सदर थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) भूपेन्द्र कुमार को थाना जाखलौन से चौकी सदर थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) सोनू कुमार को थाना पूराकलां से चौकी सदर थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) रामकिशोर शर्मा को थाना बानपुर से चौकी नई बस्ती थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) कोमल चौधरी को थाना सौजना से चौकी सिविल लाइन थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) मनीष कुमार को थाना मदनपुर से चौकी गोविन्द सागर बांध थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) विवेक धामा को थाना गिरार से चौकी मण्डी थाना कोतवाली, उप निरीक्षक (प्रशि.) ललित उज्जवल को थाना नाराहट से चौकी नेहरू नगर थाना कोतवाली एवं उप निरीक्षक (प्रशि.) अवधेश को थाना बालाबेहट से चौकी नेहरू नगर थाना कोतवाली भेजा गया है।