बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। नगर के हरीपुरा चौराहे पर आये दिन दुर्घटनाएं होती है। दुर्घटना में कई लोगों घायल हो चुके हैं। दुर्घटनाओं को रोकने के चौराहे पर गोल चबूतरा बनाने की मांग मोहल्ले के लोगों ने उठाई। मोहल्ले के लोगों ने ई ओ को मांग पत्र देकर चौराहे का निर्माण कराने की मांग की है।
नगर के सारंगपुर मार्ग पर मोहल्ला हरीपुरा में मंदिर के पास चौराहा है। चौराहे के पास ही प्राथमिक विद्यालय हरीपुरा संचालित हो रहा है। इसके साथ ही कृषि विभाग के राष्ट्रीय जलागम का कार्यालय है। इसके साथ ही यहां से उरगांव, बाबई, चुर्खी, सिहारी दाउदपुर, सिहारी पडैया, नैनपुरा काशीपुरा समेत कई गांव के लोगों का इसी मार्ग से आना जाना रहता है। भीड़ भाड़ के चलते आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। दुर्घटनाओं में कई लोग घायल हो चुके हैं। आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभासद अनिल यादव के नेतृत्व में मोहल्ले के लोगों ने अपने हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र ई ओ सीमा तोमर को सौंपा। मोहल्ले के लोगों ने ई ओ से चौराहे पर चबूतरा बनाने की मांग की है जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। मांग पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में सभासद निशा खातून, दिलीप कुमार चतुर्वेदी, देवेन्द्र सिंह, रहमत बाबा, प्रमोद श्रीवास्तव, रतन पाठक, अशोक शर्मा, सुषमा तिवारी, अरविंद कुमार, जसवंत, अमन, आशिक, दुर्गेश श्रीवास्तव, संजय अवस्थी, दीपक शर्मा, वंदना तिवारी आदि लोग सम्मलित थे।