0 एसडीएम सीओ ने टीकाकरण केन्द्रों का लिया जायजा
कोंच(जालौन)। जिले में भी रफ्तार पकड़ चुके कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग को सबसे ज्यादा मुश्किल किशोर वय को टीके लगाने में आ रही है। शहरी क्षेत्र में तो स्थिति बहुत ही विकट बनी हुई है और मामला लक्ष्य प्राप्ति से कोसों दूर है। इसका सबसे बड़ा कारण वार्ड सभासदों और सामाजिक संगठनों का अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाना है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण अंचलों में स्थिति कमोवेश संतोषजनक है और मामला संतृप्ति की ओर जाता दिखाई दे रहा है। अधिकारी भी वैक्सीनेशन की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर जाकर मॉनिटरिंग करने में लगे हैं।
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर एसडीएम एवं सीओ ने शनिवार को विकास खंड के ग्राम वसीठ, जरा, कन्हरी एवं चंदपुरा का निरीक्षण कर वहां के लोगों से बात की और अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने को कहा। गौरतलब है कि जनवरी के अंत तक शत प्रतिशत लोगों को टीके लगाने की मुहिम जारी है जिसे लेकर प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगातार गांवों में टीकाकरण शिविर आयोजित कर रहा है। अब यह अभियान डोर टु डोर में तब्दील हो चुका है। एसडीएम राजेश सिंह व सीओ शाहिदा नसरीन ने अब तक हुई वैक्सीनेशन की प्रगति जानने के लिए नदीगांव विकास खंड के ग्राम जरा, वसीठ, कन्हरी, चंदपुरा तथा कोंच विकास खंड के बिलायां, सतोह, पिंडारी आदि में पहुंच कर टीकाकरण की स्थिति देखी और ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में टीके लगवाने के लिए कहा। एसडीएम ने बताया कि टीकाकरण जारी है, ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति ठीक है। 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों में लगभग संतृप्ति है लेकिन शहरी क्षेत्र में अब तक की स्थिति को ठीक नहीं माना जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने गांवों में बने बूथों को भी देखा जहां सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं। सीओ शाहिदा नसरीन ने बूथों का निरीक्षण कर लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाएंगे, आचार संहिता का कतई उल्लंघन न करें और ज्यादा भीड़भाड़ गांव में न लगाएं। घर से निकलते समय सभी लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें।
बगैर टीका लगवाये खाद्यान्न प्राप्त करना होगा मुश्किल
कोंच। अंत्योदय और पात्र गृहस्थी वाले राशन कार्ड धारकों के लिए अब बिना टीके लगवाए खाद्यान्न प्राप्त करना मुश्किल होगा। शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग ने सभी उचित दर के दुकानदारों को कड़े निर्देश जारी किए हैं कि परिवार के मुखिया सहित कार्ड में दर्ज सभी ऐसे सदस्यों जो पंद्रह वर्ष से ऊपर के हैं, के टीकाकरण प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियां लेने के बाद ही उन्हें खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। यह कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर देखा जाए। समझा जा रहा है कि इस आदेश से टीकाकरण कार्यक्रम को गति मिलेगी।
फोटो परिचय—-
वैक्सीनेषन को लेकर मीटिंग में चर्चा करते अधिकारी।