कोंच(जालौन)। कोंच क्षेत्र के ग्राम पचीपुरी के कुछ ग्रामीणों ने गांव में खुले देशी शराब के ठेके को मौके से हटवाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा।
पचीपुरी निवासी ग्रामीण सज्जन, मलखान, ठाकुरदास, साकेत आदि ने शनिवार को एसडीएम राजेश सिंह को सौंपे अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव में एक घर में देशी शराब का ठेका खुला हुआ है और शराब खरीदने आने वाले लोग उसी घर में इकट्ठा होकर शराब पीते हैं।पास में ही सामुदायिक शौंचालय व कुछ दूरी पर मंदिर आश्रम है जहां महिलाएं व युवतियां जाती हैं और शराब पीने वाले लोग अश्लील फब्तियां कसते रहते हैं जिससे माहौल खराब हो रहा है। उक्त ग्रामीणों ने शराब के ठेके को मौजूदा स्थान से हटवाये जाने की मांग की है।
फोटो परिचय—
एसडीएम को ज्ञापन देने जाता ग्रामीण।