प्रधान को पदमुक्त कर फिर से चुनाव कराने की मांग
ग्राम पंचायत झरकौन के ग्रामीणों ने डीएम को भेजा ज्ञापन
अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। विकास खण्ड बिरधा की ग्राम पंचायत झरकौन में ग्राम प्रधान पर वित्तीय अनियमित्ताओं का आरोप लगाते हुये प्रधान को पद मुक्त कराया जाकर चुनाव सम्पादित कराने की मांग ग्रामीणों द्वारा उठायी गयी है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत झरकौन प्रधान ने अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, लेखाकार, तकनीकि सहायक व रोजगार सेवक के साथ सांठगांठ कर वित्तीय अनियमित्ताओं को अंजाम दिया है। बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी ने 9 जून 2021 को गांव का निरीक्षण किया था, जिसमें अनियमित्तायें पाये जाने पर डीएम के आदेश के अनुपालन खण्ड विकास अधिकारी द्वारा प्रधान के खिलाफ कोतवाली में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत मामला दर्ज कराते हुये ग्राम पंचायत के खातों पर रोक लगा दी थी। उन्होंने बताया कि डीएम ने कारण बताओ नोटिस 9 जून को जारी करते हुये एक माह में उत्तर मांगा था, लेकिन प्रधान द्वारा किसी प्रकार का स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। जिस कारण एक वर्ष से ग्राम पंचायत में किसी भी प्रकार का विकास कार्य संपादित नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम विकास के मद्देनजर गांव के प्रधान को पद मुक्त करते हुये फिर से चुनाव संपन्न कराने की अपील की। ज्ञापन देते समय क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव कुमार, संतोष, बलराम, रामपालसिंह, बाबू, बालचंद्र, घनसिंह, सुनील, कल्लू सहरिया, हल्के सहरिया, नमन सिंह, गुडडी, सुमन, मंगलसिंह, पवन, धर्मवीर, गेंदारानी इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।