ललितपुर

ललितपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 5 मोटरसाइकिल सहित 2 चोर गिरफ्तार

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक श्री निखिल पाठक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गिरजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर फूलचंद्र के पर्यवेक्षण में अपराध नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है | मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा इलाइट चौराहा व हवाई पट्टी के पास 2 शातिर चोरो के 5 मोटरसाइकिल जिन्हें छिपाकर रखा गया बरामद किया गया | मोटरसाइकिल चोर 1. शिवम पुत्र हेमन्त प्रजापति उम्र करीब 23 बर्ष निवासी मुहल्ला गल्ला मंडी थाना कोतवाली मूल पता खालसा स्कूल के पास सीपरी बाजार जिला झांसी, – 2. पंकज कोरी पुत्र सुजान कोरी उम्र करीब 20 बर्ष निवासी मुहल्ला विवेकनगर थाना कोतवाली ललितपुर को मौके से गिरफ्तार किया गया | उपरोक्त के संबंध में थाना कोतवाली में मु.अ.सं.164/2022 धारा 379/411 IPC B मु.अ.सं. 169/2022 धारा 411/413/414 IPC के तहत पंजीकृत कर कार्यवाही का जा रही है |
गिरफ्तार करने वाली टीम
1- उ० नि० कुलदीप कुमार थाना कोतवाली ललितपुर
2- उ० नि० अजय कुमार चौकी प्रभारी मण्डी कोतवाली ललितपुर
3- उ० नि० मनोज कुमार चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर
4- का० पुष्पेन्द्र कुमार थाना कोतवाली ललितपुर
5- का० शुभम तिवारी थाना कोतवाली ललितपुर
6- का० सुरजीत सिंह थाना कोतवाली ललितपुर
7- का० धीरेन्द्र कुमार थाना कोतवाली ललितपुर

Related Articles

Back to top button