कदौरा

जुमा की नमाज को देखते हुए नमाज के समय अलर्ट रहा प्रशासन

अमित कुमार गुप्ता

कदौरा-जालौन जुमे की नमाज के पहले कदौरा पुलिस ने जामा मस्जिद के चारों ओर किया मुआयना
वही मस्जिद के करीब लगी हुई कई दुकानें साइड में कराई गई ताकि आने जाने वाले नमाजियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके
कदौरा थाना प्रभारी उमाकांत ओझा ने मस्जिद के चारों ओर तैनात किया पुलिस बल
सैकड़ों की संख्या में आए नवाजी
बड़ी सादगी के साथ पड़ी नमाज व देश के लिए मांगी अमन चैन की दुआएं व नमाज खत्म होते हुए शांतिपूर्वक सभी नमाजी अपने अपने घर पहुंचे
कदौरा थाना प्रभारी उमाकांत ओझा, व वरिष्ठ एसआई अजय कुमार, कस्बा इंचार्ज एस आई रिंकू चौधरी, एसआई दामोदर, एसआई रामचंद्र, एसआई राजकुमार, का० हरेंद्र का०विनीत का० जीवेश का० नाजिम खान का० साबिर खान का० विपिन दुबे का० विपिन राजपूत का० शरद यादव का० सचिन यादव का० आदि पुलिस बल मौजूद रहा

Related Articles

Back to top button