अमित कुमार गुप्ता
कालपी जालौन। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य रमा शंकर शुक्ला ने मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र किलाघाट कालपी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राचार्य तथा कर्मचारियों को प्रभावी निर्देश देते हुए गांव स्तर पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आगाह किया।
प्रयागराज से चलकर पहुंचे मंडलीय ग्राम उद्योग प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे बोर्ड के सदस्य रमा शंकर शुक्ला ने सोलर चरखा से सूत बनाने की हकीकत को देखा।उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से खराब सोलर चरखो को शीघ्र ठीक कराया जाए।महिलाओं एवं युवाओं से चरखों के माध्यम से सूत तैयार करवाया जाए एवं तैयार सूत को खरीद कर खादी के कपड़े निर्मित कराया जाए। इस व्यवस्था से बेरोजगारों को कारोबार मिलेगा। उन्होंने बताया कि बोर्ड का मुख्य उद्देश्य गांव में औद्योगिक रोजगार सृजन करना।तथा हर व्यक्ति को स्वावलंबी बनाना है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर पहुंचाया जाए। इसी प्रकार जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाना जरूरी है। इस दौरान उन्होंने घूम घूम कर केंद्र की हालातों को देखा। केंद्र में स्थापित मशीनों तथा सामानों का निरीक्षण करते करके उनका उचित तरीके से रखरखाव करने के लिए निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिशुपाल सिंह गोयल एवं विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे। बोर्ड सदस्य रमा शंकर शुक्ला में चेतावनी स्वरूप कहा कि अगले महीने फिर निरीक्षण में आऊंगा।किसी भी प्रकार की केंद्र में कमियां नहीं मिलने चाहिए।
फोटो – निरीक्षण के दौरान प्राचार्य को निर्देश देते बोर्ड सदस्य रमाशंकर शुक्ला