ललितपुर

नहर में पलटा ट्रेक्टर, दो युवकों की दबकर मौत

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। थाना मडावरा अंतर्गत ग्राम रनगांव और प्यासा के बीच ईटा बनाने के लिए मिट्टी लेकर आ रहा ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर में जा गिरा, जिसमे घँसु कुशवाहा पुत्र रामदास उम्र 20 और प्रीतम कुशवाहा पुत्र रघु उम्र 28 दोनों ब्यक्ति ट्रक्टर के नीचे दब गए गए, परिणाम स्वरुप उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने जेसीवी मसीन की मदद से दोनों ब्यक्ति को ट्रक्टर के नीचे से बाहर निकाला।एम्बुलेंस के द्वारा समुदायक स्वास्थ केंद्र मड़ावरा लगाया गया, लेकिन डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।दोनों मृतको के परिवार में कोहराम मच गया दोनों मृत नव युवकों के पिता पहले ही खत्म हो चुके है जिससे परिवार के अन्य लोगो के घर गुजारे की जिम्मेदारी इन दोनों पर ही थी ।मड़ावरा पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर बिधिक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।मृतकों के परिवार और बालों ने ट्रैक्टर मालिक पर आरोप लगाया है कि यह लोग ईटा बनाने के लिए अवैध खनन करके मिट्टी लाते हैं जिसके लिए गांव के लड़कों को ज्यादा पैसा देने का कहकर घर से ले जाते और उनसे तेज स्पीड में ट्रैक्टर चलवाते हैं ताकि प्रशासनिक अधिकारीजनों से बचाव किया जा सके और इसी कारण यह हादसा हुआ है ।

Related Articles

Back to top button