कोंच

रायकवार समाज ने किया होली मिलन समारोह

कोंच(जालौन)। होली पर्व पर कई स्थानों पर पारंपरिक रूप से होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और गले मिलकर पर्व की शुभकामनाएं दीं। रायकवार समाज सेवा समिति के तत्वाधान में भगतसिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि पर्व और त्यौहार लोगों को मिलजुल कर रहने की सीख देते हैं। होली के रंगों की तरह लोगों को अपने जीवन में भी रंग भरकर शांति और सद्भाव के साथ रहना चाहिए। केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप सिंह वर्मा के मुख्य आतिथ्य और जमुनादेवी रायकवार के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से हुआ। समाज के अध्यक्ष रवींद्र रायकवार सहित अन्य लोगों ने राज्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कन्हैयालाल, बारेलाल, गोकुलप्रसाद, भगवान दास, संतोष रायकवार, परमसुख कुशवाहा, हरीश कुशवाहा, श्यामकुंवर, देवीदयाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय—
केंद्रीय राज्यमंत्री को अबीर लगाते लोग।

Related Articles

Back to top button