अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। औरैखी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच के दौरान हुए विवाद में कमेटी के सदस्यों ने खिलाड़ी के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र निवासी हृदेश मिश्रा ने पुलिस को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम औरैखी में क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है। शुक्रवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच था। मैच औरैखी और माधौगढ़ टीम के बीच ही था। उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए। जब मैच की दूसरी पारी शुरू हुई। तो औरैखी की टीम के दो विकेट शुरूआत में ही गिर गए। इससे बौखलाए कमेटी के सदस्यों ने बेइमानी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया तो वह गाली, गलौज करने लगे। जब उसने और टीम के सदस्यों ने गाली, गलौज करने से मना किया तो कमेटी के सदस्य सोनू व मनमोहन ने मैदान में लगे विकेट से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।