कदौरा

विश्व पर्यावरण दिवस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामहेत कुटार द्वारा पौधे रोपित किए गए

 

कदौरा जालौन बबीना आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बबीना के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पाउडर रोपित किए गए इस मौके पर ग्राम प्रधान गीता देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि राम हेत कुटार द्वारा कहा गया कि हमें अपने गांव को हरा-भरा व साफ स्वच्छ गांव बनाना है उन्होंने कहा कि हमारी तरफ से प्रयास जारी है स्वच्छ बबीना और स्वस्थ बबीना बनाने का प्रयास कर रहे हैं ग्राम बबीना में सफाई अभियान चलाया जा रहा है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामहेत कुटार द्वारा बताया गया कि बरसात से पहले ही सड़कों में पानी ना भरे इसलिए पूरे गांव के नाली नाले साफ कराए जा रहे हैं पर्यावरण दिवस के मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामहेत कुटार द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधों की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है रविवार को पर्यावरण दिवस पर सबसे ज्यादा पौधारोपण पर ही जोर दिया गया कई स्थानों में पौधरोपण किए गए और उनकी देखरेख के लिए शपथ भी ली गई इस मौके पर प्रधान गीता देवी पंचायत सहायका दीपशिखा मुनुवा कुमार त्रिवेदी मास्टर साहब अरविंद यादव अशोक कुटार आनंद साहू अमित सिसोदिया अन्य लोग मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button