कालपी जालौन अलग-अलग वर्ग के 2 लोगों के द्वारा आपत्तिजनक एवं अप्रिय टिप्पणियों सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में पुलिस ने सभासद समेत दो लोगों को पकड़ कर जेल भेज दिया है। एवं अनर्गल आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों को नसीहत भी दी है।
स्थानीय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य दो व्यक्तियों के द्वारा सोशल मीडिया में आपत्तिजनक तथा अप्रिय टिप्पणियों के कमेंट को वायरल किया जा रहा था। पुलिस प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर महमूदपुरा चौकी इंचार्ज उदयवीर सिंह ने आरोपी युवकों मंटू बिश्नोई उर्फ वैभव बिश्नोई पुत्र विश्वनाथ बिश्नोई निवासी मोहल्ला गणेश गंज कस्बा कालपी तथा तोहिद पुत्र शफीक निवासी मोहल्ला मिर्जा मंडी कालपी को शांति भंग की सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर लिया। उप निरीक्षक ने आरोपियों को न्यायालय उप जिलाधिकारी कालपी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए उप जिलाधिकारी ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया में भड़काऊ, आपत्तिजनक तथा अप्रिय कमेंट करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों में गंभीरता बरत रहा है। कोतवाल ने बताया कि एक आरोपी मंटू बिश्नोई नगर पालिका परिषद कालपी का सभासद है ।कोतवाल के मुताबिक गड़बड़ी फैलाने वालों को पुलिस सख्ती से निपटेगी । सोशल मीडिया में भड़काऊ तथा आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पुलिस प्रशासन के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है।