उरई

ज़िला उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम

 

उरई जालौन  विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जनपद जालौन द्वारा कृष्णा इण्टर कॉलेज ग्राम चौरसी में मुख्य अतिथि एडीएम श्रीमती पूनम निगम, विशिष्ट अतिथि सदर एसडीएम राम कुमार और कोतवाली प्रभारी शिव कुमार राठौर की गरिमामयी उपस्थिति में पौधे लगाए गए। इस अति विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कर्मठ, लगनशील एवं अपने कुशल नेतृत्व के लिए जानने वाले ज़िला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग व्यापार मण्डल हर क्षेत्र में अपना योगदान देता रहेगा। ज़िला अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने अपने साथ मौजूद प्रदेशमंत्री हरिओम बाजपेई, मण्डल उपाध्यक्ष अवनीश द्वेवेदी ,संरक्षक लक्षमण दास बवानी, अखिलेश रूसिया, ज़िला अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती प्रीति बंसल, ज़िला महामंत्री/प्रबंधक कृष्णा इण्टर कॉलेज अरूण त्रिपाठी, ज़िला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, ज़िला उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, ज़िला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र गुप्ता, ज़िला संगठनमंत्री प्रदीप द्विवेदी, के साथ सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर के स्वागत किया और साथ ही परंपरानुसार सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन नवाज़ ख़ान ज़िला मीडिया प्रभारी द्वारा किया गया। इस सफल कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारियों के साथ साथ कृष्णा इण्टर कॉलेज का समस्त स्टाफ और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button