कदौरा जालौन, भेड़ी खुर्द निवासी पर्यगनारायन पुत्र सिद्वा द्वारा पुलिस को दिये शिकायती पत्र देकर अवगत कराया है मेरे चाचा सुखलाल उर्फ सुक्खू पुत्र क़िलइया 75 बर्ष बीती एक जून से लापता है ,जो कि नजदीकी गाँव बड़ा गाँव मे चल रही यज्ञ में भागवत कथा सुनने के लिये गये थे, मगर वापस नही लौठे, प्रर्थी द्वारा अन्य जानकारी देते हुए अवगत कराया कि चाचा का मानसिक स्तिथि ठीक नही है,हमारे घर परिवार के लोग उनको ढूढ़ने का प्रयास कर रहे है रिस्तेदारी व आप पास के गांव में भी जानकारी ली जा रही है मगर अभी तक कोई जानकारी नही मिली
थाना अध्यक्ष उमाकान्त ओझा का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है,तलास की जा रही है,जल्द पता लगाया जाएगा